विजयीपुर में मां-बेटी को मारपीट कर किया घायल
विजयीपुर के मंझरिया गांव में जमीन विवाद के चलते पट्टीदारों ने मां-बेटी को लाठी-डंडों से मारा और मंगलसूत्र छीन लिया। घायल मां-बेटी का इलाज सीएचसी में कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी...

विजयीपुर l स्थानीय थाने के मंझरिया गांव में जमीन विवाद में पट्टीदारों ने मां-बेटी को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही गले से मंगलसूत्र खींच लिया। घायल मां-बेटी का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। मामले में जख्मी शीला देवी ने थाने में टन टन राम,मधु देवी, पंकज राम,अंगद राम,रितेश राम, सुनीता देवी,दूर्गावती देवी व केसरिया देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ------------ युवक से मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीने विजयीपुर l पूर्व के विवाद को लेकर स्थानीय थाने के बिरवट गांव निवासी रोहित यादव को रास्ते में रोकर चार युवकों ने मारपीट की और मोबाइल, गहना व 500 रुपए नगद छीन लिए। मामले में रोहित यादव ने अपने ही गांव के लव यादव,मनू यादव,राजन राम और अकाश राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 18 अप्रैल की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।