Women Empowerment in Gopalganj Community Dialogues Address Key Issues संवाद के माध्यम महिलाओं की उम्मीदों को मिली नई उड़ान, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWomen Empowerment in Gopalganj Community Dialogues Address Key Issues

संवाद के माध्यम महिलाओं की उम्मीदों को मिली नई उड़ान

- संवाद कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों के उपस्थिति में निर्भिक होकर रख रहीं अपनी मांग - सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन व पेयजल समस्या के समाधान संवाद के दौरान बना रहा बड़ा मुद्दा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
संवाद के माध्यम महिलाओं की उम्मीदों को मिली नई उड़ान

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में ग्राम संगठन स्तर पर चलाई जा रही संवाद कार्यक्रम के माध्यम महिलाओं की उम्मीदों को एक नई उड़ान मिली है। संवाद के मंच पर आकर महिलाएं निर्भिक होकर अपनी मांगें रख रही हैं। सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन व पेयजल की समस्या के समाधान संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का अहम मुद्दा बन रहा है। हथुआ की पूनम पांडेय, सदर प्रखंड की पुनीता कुमारी, जागिरी टोला गांव की गायत्री देवी आदि ने सोमवार को हुए संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच से निर्भिक होकर अपनी मांगें रखीं। मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों ने उनकी मांगों को सुचीबद्ध कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने को कहा। महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण का अभियान के चौथे दिन सोमवार को 28 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें बैकुंठपुर के बन्धौली बनौरा व परसौनी, बरौली के सोनबरसा, सरफरा, भोरे व हरदिया, विजयीपुर के नौतन व सरूपाई, गोपालगंज तिरबिरवां व मानिकपुर, हथुआ के सोहागपुर व संवरेजी, कटेया के अमेया, रूद्रपुर, कुचायकोट सासामूसा व बंगाल खांड़, मांझागढ़ में छवही तक्की, व देवापुर शेखपुर्दील, पंचदेवरी के सेमरिया, मगहिया, फुलवरिया मजिरवां कला व गणेश डूमर, सिधवलिया के अमरपुरा व करसघाट, थावे के रामचन्द्रपुर,एकडेरवा, उचकागांव के हरपुर व सांखे खास आदि शामिल हैं। सभी कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों के उपस्थिति में निर्भिक होकर अपनी मांगे रखीं। ---------- योजनाओं से संबंधित वीडियो फिल्म को सराह रहीं महिलाएं संवाद कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित फिल्मों की पदर्शनी को महिलाएं काफी सराह रही हैं। महिलाओं का कहना है वीडियो फिल्म के माध्यम सभी योजनाओं को बताया जा रहा है। जिसे समझने में भी उन्हें आसानी हो रही है। पढ़ी-लिखी महिलाएं तो कार्यक्रम के दौरान मिलने वाले पंपलेट पढ़कर भी योजनाओं को समझ रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि के संबंध में बताया जा रहा है। ------------- आज इन-इन गांवों में होगा महिला संवाद कार्यक्रम मंगलवार को जिले के 14 प्रखंडों के 28 ग्राम संगठनों में दो पालियों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इनमें बैकुंठपुर के बांसघाट मंसूरिया व दिघवा दुबौली नर्थ, बरौली के सोनबरसा, सदौवा, भोरे व हरदिया, विजयीपुर के नौतन व सरूपाई, गोपालगंज जागिरीटोला, हथुआ के सोहागपुर व मटिहानी नैन, कटेया के अमेया, रूद्रपुर, कुचायकोट खजुरी व बंगाल खांड़, मांझागढ़ में आदमापुर व मांझागढ़ पश्चिमी, पंचदेवरी के भगवानपुर, मगहिया, फुलवरिया मजिरवां कला व गणेश डूमर, सिधवलिया के अमरपुरा व सुपौली, थावे के रामचन्द्रपुर,एकडेरवा, उचकागांव के सांखे खास व उचकागांव आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।