Severe Weather Disrupts Wheat Harvest in Katni Farmers Face Labor Shortage लग्न और मजदूरों की कमी से गेहूं काटनी का कार्य बाधित, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSevere Weather Disrupts Wheat Harvest in Katni Farmers Face Labor Shortage

लग्न और मजदूरों की कमी से गेहूं काटनी का कार्य बाधित

पहले आंधी पानी के कारण कटनी व दउनी हुआ प्रभावित , घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की कटनी में देरी होने से उपज प्रभावित होने की आशंका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 21 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
लग्न और मजदूरों की कमी से गेहूं काटनी का कार्य बाधित

पहले आंधी पानी के कारण कटनी व दउनी हुआ प्रभावित ऐसे में कटनी के लिए किसानों को मजदूरों की चिंता सता रही है घोसी, निज संवाददाता। घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की कटनी में देरी होने से उपज प्रभावित होने की आशंका है। हालत यह है कि गेहूं की कटनी जैसे ही शुरू हुई थी वैसे ही आंधी पानी के प्रकोप ने कटनी व दउनी कार्य को प्रभावित कर दिया। अब लग्न के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण कटनी नहीं हो पा रही है। आंधी पानी में इलाके के ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल जमीन पर गिर गया। जिसे जल्दी काटने की आवश्यकता है। वहीं फसल गिरने के कारण मशीन से भी कटाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में कटनी के लिए किसानों को मजदूरों की चिंता सता रही है। मजदूरों की कमी के कारण गेहूं फसल की कटाई में देरी हो रही है। इसका सीधा असर उपज पर पढ़ने वाला है। इलाके के किसान सत्येंद्र शर्मा की माने तो मजदूरों की कमी के कारण गेहूं फसल की कटाई में देरी हो रही है। नतीजतन हार्वेस्टर को लेकर दूर दराज के इलाके में हार्वेस्टर संचालक से संपर्क किया जा रहा है ताकि गेहूं की कटाई जल्दी संभव हो सके। इस बाबत किसान मुन्ना शर्मा के द्वारा भाड़े के हार्वेस्टर लाया गया है ताकि किसानों के गेहूं की फसल की कटनी तेज गति से संभव हो पाए। मजदूरों के कमी का मुख्य कारण खेती से लोगों का जुड़ाव कम होना और लग्न भी बताया जा रहा है। लग्न के कारण मजदूर लोग भी कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए जा रहे हैं। किसान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रुक रुक कर आसमान में आ रहे बादल और मौसम के बदलते करवट ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। उनका बताना है कि पछुआ हवा के दौरान गेहूं की कटाई अच्छी होती है और अनाज भी पूरी तरह सूखा रहता है जिसे भंडारण करने में खराब होने का डर नहीं रहता है। वहीं पूर्वा हवा भी गेहूं की कटनी पर खास असर डाल रहा है। दोपहर के बाद गेहूं की कटनी लगभग बंद हो जाता है। ऐसे में कटनी का काम धीमा रहने का सीधा असर किसानों पर पड़ता है। फोटो- 21 अप्रैल जेहाना- 13 कैप्शन- रतनी प्रखंड के कसवां गांव में गेहूं की दौनी करते मजदूर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।