कालाबाजारी में डीलर गिरफ्तार
चौतरवा थाना की पुलिस ने सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में जनवितरण प्रणाली विक्रेता चंदेश्वर राम को गिरफ्तार किया। उन पर 50 क्विंटल गेहूं और 149 क्विंटल चावल का गबन करने का आरोप था।...

चौतरवा। चौतरवा थाना की पुलिस ने सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले में एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के हरदी नदवा पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार चंदेश्वर राम के ऊपर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगहा के द्वारा अनुदानित सरकारी खाद्यान्न के कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुवे थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। उन्होंने बताया की जांच के बाद पीडीएस दुकानदार द्वारा 50 क्विंटल गेंहू व लगभग 149 क्विंटल चावल का गबन करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चंदेश्वर के लाइसेंस को रद्द करते हुवे पास मशीन व राशन बगल के टैग किये गए दुकानदार को देने का आदेश दिया गया था लेकिन दुकानदार चंदेश्वर द्वारा पास मशीन व चार्जर दे दिया गया। लेकिन राशन नही दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।