Violent Dispute Over Shed Leads to Serious Injuries in Jarwal Road छप्पर रखने मारपीट,चार लोगों पर बांके से हमला, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsViolent Dispute Over Shed Leads to Serious Injuries in Jarwal Road

छप्पर रखने मारपीट,चार लोगों पर बांके से हमला

Bahraich News - रविवार रात को छप्पर रखने के विवाद में मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने बांके से हमला किया। इस घटना में चार लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 21 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
छप्पर रखने मारपीट,चार लोगों पर बांके से हमला

प्राथमिक उपचार के बाद चारों मेडिकल कॉलेज रेफर जरवलरोड, संवाददाता। रविवार देर रात्रि छप्पर रखने के विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक ने बांके से हमला बोल दिया। इस घटना में महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मुस्ताफाबाद में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख सभी को बहराइच रेफर कर दिया गया। जरवलरोड थाना के ग्राम सभा करमुल्लापुर मजरा ठाकुर साहब पुरवा का मामला है। यहां की निवासी रंजना चौहान पुत्री अर्जुन का पड़ोसी कुंवारे पुत्र नारायन से छप्पर रखने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है विवाद के बीच हाथ में धार दार हथियार लेकर आए कुछ व्यक्तियों ने महिलाओं सहित अन्य परिजनों पर हमला बोल दिया। घटना में रंजना पुत्री अर्जुन, लवकुश पुत्र अर्जुन, रेनू पत्नी राजेश, रेखा पत्नी लवकुश को गंभीर चोट आई है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष सिंह ने बताया रंजना की तहरीर पर कुंवारे सहित चार लोगों के विरुद्ध सम्बन्धित धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।