Violent Clash in Kharagpur Two Injured Over Neighborhood Dispute ठेला लगाने से मना करने पर मारपीट, दो जख्मी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsViolent Clash in Kharagpur Two Injured Over Neighborhood Dispute

ठेला लगाने से मना करने पर मारपीट, दो जख्मी

गुरुवार की रात हवेली खड़गपुर के कन्हैया टोला में पड़ोसी के बीच मामूली बातों को लेकर मारपीट हुई, जिसमें बनारसी साह और उनके पुत्र मनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
ठेला लगाने से मना करने पर मारपीट, दो जख्मी

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित कन्हैया टोला में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नगर के कन्हैया टोला में दो पड़ोसी के बीच मामूली बातों को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से कन्हैया टोला निवासी बनारसी साह और उसका पुत्र मनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने समुचित इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी। वही इस संबंध में बनारसी साह का पुत्र मनोज कुमार ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की देर रात मेरे पिता दुकान बंद कर घर आ रहे थे। मेरा घर गली के अंतिम छोर पर है। जिसके आगे चार-पांच ठेला लगा रहता है। मेरे पिता ने ठेला मालिकों से जब कहा कि सकरी गली में चार-पांच ठेला लगा देने से आने-जाने में दिक्कत होती है। जिसपर ठेला मालिक और मेरा पड़ोसी अजय राम, मिलन राम, सूरज कुमार, नीतीश कुमार तथा पार्वती देवी ने मेरे पिता के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जब मैं अपने पिता को बचाने गया तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट किया। वहीं जख्मी मनोज कुमार ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन के माध्यम से थानाध्यक्ष से मारपीट करने वाले सभी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।