Massive Devotion at Durga Devi Temple on Chaturdashi Thousands Participate in Worship and Offerings चतुर्दशी पर माँ दुर्गा देवी मन्दिर मे उमडा श्रद्धा का सैलाब, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMassive Devotion at Durga Devi Temple on Chaturdashi Thousands Participate in Worship and Offerings

चतुर्दशी पर माँ दुर्गा देवी मन्दिर मे उमडा श्रद्धा का सैलाब

Shamli News - चौत्र मास की चतुर्दशी पर दुर्गा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने पूजा अर्चना की। सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तगण हलवा पूरी का प्रसाद अर्पित करने पहुंचे। मुख्य पुजारी चंद्र मोहन शास्त्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
चतुर्दशी पर माँ दुर्गा देवी मन्दिर मे उमडा श्रद्धा का सैलाब

चौत्र मास की चतुर्दशी पर शक्ति पीठ दुर्गा देवी मन्दिर में माँ दुर्गा के दर्शन को बडी संख्या में श्रद्धालु प्रातः से ही पहुच गये, पूजा अर्चना की और आरती में भाग लेकर पुण्य अर्जित किया , जिसके बाद तो मानो श्रद्धा का सैलाब सा मन्दिर प्रांगण में उमड पडा श्रद्धालु महिला पुरूष हलवा पूरी का प्रसाद बनाकर माँ को अर्पित करने मन्दिर पहुचे ।देर शाम तक कस्बे के साथ साथ आस पास के गांवो से भी श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंचे पूरी श्रद्धा भक्ति से मां को हलवा पूरी का प्रसाद चढाया दर्शन कर मन्नते मांगी, प्रातः सात बजे मुख्य पुजारी चन्द्र मोहन शास्त्री ने मुख्य यजमान सभासद राकेश शर्मा सपत्निक पूजन आदि कराकर चतुर्दशी का हवन प्रारम्भ किया जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुति देकर अपने नवरात्र में रखे व्रत को सम्पूर्ण किया , शाम के समय संकीर्तन व महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ मन्दिर प्रबन्ध समिति के उपेन्द्र आदेश , संजीव, रोमिल , आदि सदस्य भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।