IPL 2025 points Table Punjab Kings makes grand entry in Top 4 other teams standings IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी धाकड़ एंट्री, प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 points Table Punjab Kings makes grand entry in Top 4 other teams standings

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी धाकड़ एंट्री, प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल

  • IPL Points Table: आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ प्वॉइंट्स टेबल का सीन दिलचस्प होता जा रहा है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद टीमों की स्थिति में फिर से बदलाव हुआ है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी धाकड़ एंट्री, प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल

IPL Points Table: आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ प्वॉइंट्स टेबल का सीन दिलचस्प होता जा रहा है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद टीमों की स्थिति में फिर से बदलाव हुआ है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स को टॉप फोर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है, वहीं केकेआर की भी हालत खस्ता हुई है। इन सबसे उलट पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता को पटखनी देकर टॉप फोर में धाकड़ एंट्री मारी है। आइए जानते हैं पंजाब किंग्स और केकेआर के मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है?

गुजरात नंबर वन पर
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है। उसने छह में से चार मैच जीते हैं और उसके पास आठ अंक हैं। गुजरात का नेट रन नेट भी अच्छा है, जो प्लस 1.081 है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने पांच में से चार मैच जीतकर आठ अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी है। उसने भी छह मैचों में चार जीतकर आठ अंक जुटाए हैं। पंजाब किंग्स के पास भी अब छह मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह टॉप फोर में है। लखनऊ के पास भी आठ ही अंक हैं, लेकिन कम नेट रन रेट के चलते वह पांचवें नंबर पर खिसक गई है

टीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस6428+1.081
दिल्ली कैपिटलस 541+0.899
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6428+0.672
पंजाब किंग्स6428+0.172
लखनऊ सुपर जायंट्स7438+0.086
कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
मुंबई इंडियंस 6244+0.104
राजस्थान रॉयल्स6244-0.838
सनराइजर्स हैदराबाद6244-1.245
चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276
ये भी पढ़ें:प्रीति जिंटा ने चहल को दिया इनाम, यादगार प्रदर्शन पर मिली जादू की झप्पी
ये भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स से, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?
ये भी पढ़ें:दिल्ली के गढ़ में राजस्थान रॉयल्स दिखाएगी दम, कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट

अन्य टीमों की बात करें तो केकेआर सात मैचों में छह अंकों के साथ छठवें, मुंबई इंडियंस छह मैचों में चार अंकों के साथ सातवें, राजस्थान छह मैचों में चार अंकों के साथ आठवें, हैदराबाद छह मैचों में चार अंकों के साथ नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में चार अंकों के साथ दसवें नंबर पर है। इस तरह शुरू की पांच टीमों के पास आठ-आठ अंक और आखिर की चार टीमों के पास चार-चार अंक हैं। वहीं, केकेआर के पास छह अंक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।