RCB vs RR Virat Kohli Surpasses Chris Gayle in the List of Most 50 Plus Score in T20 Cricket Achieves This Feat In IPL RCB vs RR: कोहली का 111वीं बार ऐसे चला बल्ला, टूटा गेल का रिकॉर्ड; IPL में रच दिया धांसू कीर्तिमान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs RR Virat Kohli Surpasses Chris Gayle in the List of Most 50 Plus Score in T20 Cricket Achieves This Feat In IPL

RCB vs RR: कोहली का 111वीं बार ऐसे चला बल्ला, टूटा गेल का रिकॉर्ड; IPL में रच दिया धांसू कीर्तिमान

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने क्रिस गेल का दमदार रिकॉर्ड कर डाला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
RCB vs RR: कोहली का 111वीं बार ऐसे चला बल्ला, टूटा गेल का रिकॉर्ड; IPL में रच दिया धांसू कीर्तिमान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2025 में एक बार फिर बल्ला गरजा है। उन्होंने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 गेंदों में 70 बनाए। उन्होंने 8 चौके ठोके और दो छक्के लगाए। कोहली ने 32 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। यह उनके आईपीएल करियर का 60वां अर्धशतक है।

कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का एक दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। वह गेल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारियां खेलने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। कोहली के बल्ले से 111वीं पचास प्लस पारी निकली है। वहीं, गेल ने अपने करियर में 110 बार पचास से अधिक रनों की पारियां खेलीं। लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 117 बार यह कारनामा किया।

ये भी पढ़ें:प्रीति ने कोहली को मोबाइल में क्या दिखाया? मुलाकात हुई वायरल तो पूछे गए सवाल

टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

117 - डेविड वॉर्नर

111 - विराट कोहली

110 - क्रिस गेल

101 - बाबर आजम

95 - जोस बटलर

कोहली ने साथ ही आईपीएल में एक धांसू कीर्तिमान रचा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 60 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 261 आईपीएल मैचों में यह कमाल किया। उनसे आगे वॉर्नर हैं, जिन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 62 फिफ्टी ठोकीं। वॉर्नर अब आईपीएल में नहीं खेलते। वह आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहे थे। आईपीएल में सर्वाधिक फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शिखर धवन (51) तीसरे स्थान पर हैं। वह रिटायर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:T20 में सबसे कम गेंदों में कौन बना 12 हजारी? रोहित ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग की। कोहली ने फिल साल्ट (26) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की। साल्ट को वानिंदु हसरंगा ने सातवें ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद, कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (50) के संग दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। कोहली को जोफ्रा आर्चर ने 16वें ओवर में नीतीश राणा के हाथों कैच कराया। आर्चर ने पहली बार कोहली को आउट किया है। कोहली एक ही वेन्यू पर 3500 टी20 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन चुके हैं। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 205/5 का स्कोर खड़ा किया।

एक ही वेन्यू पर सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले प्लेयर

विराट कोहली - 3500 रन (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)

मुशफिकुर रहीम - 3373 रन (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर)

जेम्स विंस - 3253 रन (द रोज बाउल, साउथेम्प्टन)

एलेक्स हेल्स - 3241 रन (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)

तमीम इकबाल - 3238 रन (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर)

महमूदुल्लाह रियाद - 3150 रन (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर)