संजय दत्त-आयुष शर्मा के साथ कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं सोहेल खान, जल्द शुरू होगी शूटिंग
- सोहेल खान अब फिर से डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। संजय दत्त और आयुष शर्मा को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनाई जा रही है जिसमें दोनों को शानदार किरदारों में दिखाया जाएगा। जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।

सोहेल खान ने फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ डायरेक्शन का काम भी संभाला है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर्स, मैंने दिल तुझको दिया और फ्रीकी अली जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। अब ताजा खबरों की मानें तो एक्टर एक फिर से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। सोहेल खान पिछले कुछ सालों से भाईजान सलमान खान एक साथ अपमे ड्रीम प्रोजेक्ट शेरखान पर प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन अब लगता है सोहेल इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर करके आगे बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल खान, संजय दत्त और जीजा आयुष शर्मा के साथ एक कॉमेडी फिल्म पर काम करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सोहेल खान एक दो हीरो की कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त और आयुष शर्मा लीड रोल में होंगे। फिल्म में संजय दत्त का किरदार शानदार होने वाला है। वहीं आयुष शर्मा इस फिल्म में अभी तक के अपने सबसे अलग अवतार में दिखने वाले हैं। सोहेल और उनकी टीम जून-जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन में हैं। ये कॉमेडी फिल्म एक गैंग्स्टर ड्रामा होगी जो पंजाब की पृष्टभूमि पर आधारित होगी। फिल्म में कई एक्टर्स और नजर आने वाले जिनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
ये फिल्म संजय दत्त और सोहेल खान का रीयूनियन भी होने वाली है। इससे पहले दोनों ने फिल्म मैंने दिल तुझको दिया में काम किया था। इस फिल्म में संजय दत्त एक छोटे किरदार में नजर आए थे। अब दोनों एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को फिल्म में साथ काम करते देखने का इंतजार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।