Mallawan Municipal Council Demands Minimum Salary for Elected Members सभासदों ने मुख्यमंत्री से न्यूनतम वेतनमान दिलाने की मांग की, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMallawan Municipal Council Demands Minimum Salary for Elected Members

सभासदों ने मुख्यमंत्री से न्यूनतम वेतनमान दिलाने की मांग की

Hardoi News - मल्लावां, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मल्लावां के सभासदों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्यूनतम वेतनमान दिए जाने की मांग की है।मुख्यमंत्री क

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 12 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
सभासदों ने मुख्यमंत्री से न्यूनतम वेतनमान दिलाने की मांग की

मल्लावां। नगर पालिका परिषद मल्लावां के सभासदों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्यूनतम वेतनमान दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है। इसमें अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु न्यूनतम वेतन का प्रावधान है पर नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के चयनित सभासदों को किसी प्रकार का कोई वेतनमान नहीं है। इन सभी लोगों को जनता ही चुनकर भेजती है। जनता इन सभासदों से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की अपेक्षा रखती है। थाना, तहसील एवं जिला आदि पर जनता की समस्याएं लेकर जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों के पास जाना पड़ता है। नगर पालिका परिषद मल्लावां के समस्त सभासदों ने माध्यम से आग्रह किया कि सदस्यों की स्थिति और जन अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार का न्यूनतम वेतनमान सुनिश्चित करें। जिससे सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके। सभासद अनूप कुमार, पूर्णिमा तिवारी, आरती यादव, हसीन बानो, विनीत कुमार, दिलीप कुमार, माया देवी समेत दर्जनों सभासदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।