Chaitra Navratri Celebrations Devotees Flock to Durga Temples for Worship चतुर्दशी पर मां दुर्गा का दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsChaitra Navratri Celebrations Devotees Flock to Durga Temples for Worship

चतुर्दशी पर मां दुर्गा का दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Shamli News - चेत्र मास के शुक्ल पक्ष में मां दुर्गा की पूजा का महोत्सव नवरात्र मनाया गया। श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना की, हलुवा पूरी का प्रसाद अर्पित किया और कुमारी पजन का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
चतुर्दशी पर मां दुर्गा का दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चेत्र मास का शुक्ल पक्ष मां दुर्गा को समर्पित रहता है। इसी पखवाड़े में शुरुआत में नौ दिन मां दुर्गा की पूजा नवरात्र महोत्सव के रूप में की जाती है। चैत्र शुक्ल चतुर्दशी को देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार पूजा-अर्चना करने को लग गई। कैराना रोड स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में तो दिनभर श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे। माता वैष्णो देवी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड उमड़ गई। सभी श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना की और हलुवा पूरी का प्रसाद अर्पित करने के साथ ही शृंगार की सामग्री मां दुर्गा को अर्पित की। कुछ श्रद्धालुओं ने चतुर्दशी पर कुमारी पजन कर कन्याओं को शंगार की वस्तु भेंट की। माता वैष्णो देवी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड उमड़ गई। सभी श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना की और हलुवा पूरी का प्रसाद अर्पित करने के साथ ही शृंगार की सामग्री मां दुर्गा को अर्पित की। दोपहर के समय मन्दिर प्रागण में भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसके अलावा नगर के मन्दिर श्री शाकंभरी देवी भवन, देवी मंदिर क़ानूनगोयान, दुर्गा मंदिर बड़ी नहर, सहित अन्य मन्दिरो में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। दुर्गा मंदिरों पर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।