Punjab National Bank Celebrates 131st Foundation Day with Grand Ceremony in Ramgarh पीएनबी की स्थापना लाल पाजपत राय ने की : मुख्य शाखा प्रबंधक, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPunjab National Bank Celebrates 131st Foundation Day with Grand Ceremony in Ramgarh

पीएनबी की स्थापना लाल पाजपत राय ने की : मुख्य शाखा प्रबंधक

रामगढ़ में पंजाब नैशनल बैंक ने अपने 131वें स्थापना दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया। मुख्य प्रबन्धक आरके श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बैंक की स्थापना और इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 12 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
पीएनबी की स्थापना लाल पाजपत राय ने की : मुख्य शाखा प्रबंधक

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पंजाब नैशनल बैंक रामगढ़ शाखा में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक ने अपने स्थापना का 131 वाँ स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। समारोह में शाखा के मुख्य प्रबन्धक आरके श्रीवास्तव सहित बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य शाखा प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीयों के लिए एक स्वदेशी बैक बनाने के उद्देश्य से पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को लाला लाजपत राय ने विभाजित भारत के लाहौर में की गई थी। 12 अप्रैल 1895 को इसकी पहली शाखा का परिचालन शुरू हुआ। इस बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय इसके प्रथम ग्राहक बने। उनहोंने कहा कि पीएनबी का इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आर्थिक विकास से जुड़ा हुआ है। पीएनबी बीते एक सदी से भी ज्यादा के अपने सफर में भारत के अलावा विदेशों में भी अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है। उन्होंने बैंक के गणमान्य ग्राहकों को बैंक के विभिन्न प्रकार के योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी दी। जैसे पीएनबी विज, पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिग व वाट्स अप बैंकिग की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इसके माध्यम से ग्राहक अपने प्रतिदिन का बैंकिग कार्य घर व आफिस में बैठकर सुगमता पूर्वक कर सकते हैं। इसके अलावा जमा एवं अंतिम की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दिया। इस अवसर पर शाखा को आर्कषक ढंग से सजाया गया। समारोह में शाखा की ओर से पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राहकों ने अपने विचार में बैंक की उत्कृष्ट सेवा का उल्लेख किया। समारोह में पूर्व चैंबर अध्यक्ष मंजीत सिंह, परशरामपुरिया, दीपक मंगलम, संजय चौधरी, शाखा के कर्मचारी अजय कु यादव, क्षितिज करकेट्टा, ज्योति कुमारी, अंशु कुमारी, दीप्ती कुमारी, हरि प्रसाद, मुकुन्द मुरारी, शिवाजी वासु, दीपक सलूजा सहित भारी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।