लापता युवक का झटका मशीन तार से लिपटा मिला शव
Ayodhya News - पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव से लापता 30 वर्षीय युवक पुत्तीलाल रावत का शव शुक्रवार सुबह टटरवापुर में मिला। शव झटका मशीन के तार पर पड़ा था, जिससे मौत का कारण करंट होना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव...

मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के गिरीशदत्त पुरवा मजरे जखौली गांव से लापता 30 वर्षीय युवक का पड़ोस के गांव सालिकरामपुरवा टटरवापुर मजरे सीवन में शुक्रवार की सुबह शव मिला। युवक का शव झटका मशीन के तार पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरीशदत्त का पुरवा मजरे जखौली के निवासी पुत्तीलाल रावत (30) पुत्र अमेरिका प्रसाद गुरुवार की शाम को किसी कार्य से टटरवापुर गए हुए थे। ग्रामीण बताते है कि मृतक काफी गरीब है,जो शराब भी पीता था। अक्सर शराब पीने के बाद शाम के समय पड़ोस गांव टटरवापुर पहुंच जाता और लोगों के यहां भोजन आदि खाकर अपने घर चला जाता था। गुरुवार की शाम को वो टटरवा गांव गया था। लेकिन काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन में जुटे। उसका कहीं सुराग नही लगा। शुक्रवार की सुबह 6 बजे खेत में पुत्तीलाल की लाश ग्रामीणों द्वारा देखी गई। पटरंगा थाने के निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत करंट से होना प्रतीत होता है। शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी।
आमजन को खतरे में डाल रहा किसान
- किसान अपनी फसलों को बचाने खातिर वन्यजीव और आमजन को खतरे में डाल रहे हैं। छुट्टा मवेशी से फसलों को बचाने के लिए क्षेत्र के कई किसान खेतों के चारों ओर नंगे तारों की फेंसिंग करवाते है, इन तारों में बैटरी के जरिए करंट प्रभावित होता है।जैसे ही मवेशी या वन्यजीव इनसे टच होता है तो उसे 24 से 50 वोल्ट का करंट लग जाता है, किसानों का मानना है कि करंट का झटका लगने से मवेशी वापस खेतों की तरफ रुख नहीं करते है,लेकिन कभी कभी ये तार आमजनमानस के लिए खतरा बन जाते है। विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अभियंता अखिलेश कुमार का कहना है वैसे इन झटका तारों से निकलने वाले करंट से मनुष्य की मौत नही हो सकती,लेकिन झटका लगते ही हार्ट अटैक हो सकता है।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।