ड्रग्स रैकेट के खिलाफ तैयारी से उतरेगी पुलिस: एसडीपीओ
भुरकुंडा के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बैठक में कहा कि पुलिस ड्रग्स रैकेट के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरेगी। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला करता है, इसलिए इसे खत्म करना जरूरी है। बैठक में युवाओं को...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने शुक्रवार को भुरकुंडा थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि ड्रग्स रैकेट के खिलाफ पुलिस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि इस बार ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रग्स कारोबारियों की पूरी कुंडली तैयार कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला करता है। इसलिए इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है। पुलिस इस मसले पर गंभीर है। उन्होंने आगे बैठक में युवाओं को नशे की गिरफ्त से निकालने के लिए जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया। कहा कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान में भागीदार बनना होगा, तभी इसका प्रभावी समाधान संभव है। थाना परिसर में आयोजित बैठक का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं की पहचान और समाधान था। इसमें रोजगार, ब्लास्टिंग और धूल-गर्दा से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। एसडीपीओ ने इन मामलों में डीसी को पत्र लिखने की सलाह दी, साथ ही यह भरोसा दिलाया कि पुलिसिंग के दायरे में आने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। बैठक में भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, एसआई कुणाल कुमार, उप प्रमुख बबीता पांडेय, मुखिया संघ अध्यक्ष अभय कुमार, मुखिया उपेंद्र शर्मा, तिलेश्वर साहू, व्यास पांडेय, दयानंद प्रसाद, डब्लू पांडेय, विजय साव, फूलेंद्र सिंह, प्रदीप मांझी, रॉबिन मुखर्जी, जानकी ठाकुर, रोहित सोनी, प्रभात साहू, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।