बाइक की मांग न पूरी होने पर छोड़ गए मायके
Hardoi News - पिहानी के अम्बारी गांव की अर्चिता गुप्ता ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने बाइक और दो लाख नगद की मांग की और पूरी न होने पर उसे मायके छोड़ दिया। अर्चिता अपने पिता के...

पिहानी। जहानीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के अम्बारी गांव निवासी अर्चिता गुप्ता ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बाइक और नगदी की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे मायके छोड़ गए। महिला ने कोतवाली देहात के कौढ़ा गांव के सचिन गुप्ता, जावेंद्र, मिथलेश, पूजा गुप्ता, कल्पना व पारुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी नवंबर 2023 में सचिन गुप्ता के हुई थी। ससुरालीजन बाइक और दो लाख नगदी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर करीब चार माह पहले मारपीट करके मायके छोड़ गए तब से पिता के पास रह रही है। लेकिन फिर भी पति फोन पर गाली-गलौज करता रहता था। आरोप है कि इसी अप्रैल में उक्त लोग घर आए और मारपीट की। मां गुड्डी देवी और भाई अनिल बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। बिना दहेज के घर आने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।