दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
Bijnor News - पुलिस ने मोल्हावाला गांव में चार दिन पहले की गई गोकशी के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हुए हैं। आरोपियों ने जंगल में गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उनका...

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोल्हावाला गांव में चार दिन पहले की गई गोकशी के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में दो हिस्ट्रीशीर भी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि पुलिस को गिरोह के चार सदस्यों की तलाश है। रविवार रात प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने पुलिस टीम के साथ नूरपुर-स्योहारा रोड पर स्योहारा की ओर से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किए। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों बदमाशों ने अपने नाम सद्दाम निवासी ग्राम दौलतपुर, नूरपुर हाल निवासी मौहल्ला सैफियाबाद कस्बा स्योहारा व इरशाद निवासी ग्राम गोयली थाना चांदपुर बताए। गिरफ्त अन्य दोनों बदमाशों ने अपने नाम जीशान निवासी ग्राम सब्दलपुर थाना स्योहारा व जीशान निवासी ग्राम सब्दलपुर थाना स्योहारा बताए।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वे जंगल में घूम रहे गोवंशीय पशुओं को मौका देखकर रात के अंधेरे में पकड़ लेते हैं। उन्हें मारकर मांस को कट्टे में भरकर कार में ले जाते हैं तथा मीट की दुकान चलाने वाले हनीफ मलिक निवासी ग्राम नंगली जाजू थाना नूरपुर, नवाब मलिक निवासी भातू वाला नवादा थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, आसिफ निवासी ग्राम मंगोलपुरा थाना स्योहारा व फैसल निवासी मौहल्ला मौहम्मदनगर निकट जामा मस्जिद नूरपुर को सस्ते दामों में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि करीब आठ दस दिन पहले भी इन चारों ने दो गोवंशीय पशुओं को काटकर उनके अवशेषो को थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम मोलावाला उर्फ तकीपुर घासी के खेतों में फेंक दिया था। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं। जिन पर 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।