मलेशिया के खूबसूरत पर्यटन देखते हुए मनाएं गर्मियों की छुट्टियां
Lucknow News - आईआरसीटीसी ने मलेशिया का एक पैकेज टूर लॉन्च किया है, जो पांच रात और छह दिन का होगा। यह टूर 29 मई से 03 जून तक चलेगा और इसमें लखनऊ से कुआलालंपुर यात्रा शामिल है। यात्रियों को प्रसिद्ध स्थलों जैसे ट्विन...

-पांच रात और छह दिन का पैकेज टूर ला रहा है आईआरसीटीसी -जेंटिंग हिल्स, ट्विन टॉवर सहित कई पर्यटन स्थल की कराएगा सैर
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
इस गर्मियों की छुट्टियों में किफायती दर पर विदेश घूमना चाहते हैं तो आपके लिए मलेशिया जाने का मौका है। वहां आपको ट्विन टॉवर, इस्लामिक आर्ट्स म्यूजियम, म्यूजियम ऑफ इल्यूजन सहित अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को देखने का मौका मिलेगा। वहां की सैर कर आपकी गर्मियों की छुट्टी यादगार रहे, इसके लिए आईआरसीटीसी मलेशिया का पैकेज टूर ला रहा है, जो कि पांच रात और छह दिन का होगा।
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का मलेशिया टूर 29 मई से 03 जून तक के लिए होगा। इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर ले जाने और वहां से लखनऊ लाने की सीधी व्यवस्था फ्लाइट से रहेगी। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि आईआरसीटीसी का पैकेज टूर अन्य कंपनियों के पैकेज टूर से किफायती है। यात्रियों के वीजा की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी ही करेगा। इस यात्रा में यात्रियों को फोर स्टार होटल में ठहराया जाएगा। खान-पान और मलेशिया में पर्यटन स्थलों तक जाने की सुविधा भी शामिल रहेगी। उन्होंने बताया कि पैकेज टूर की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर बुकिंग कराई जा सकेगी।
इन स्थानों में जाने का मौका मिलेगा
मलेशिया यात्रा के दौरान पुत्रजया, इस्लामिक आर्ट्स म्यूजियम, म्यूजियम ऑफ इल्यूजन , किंग पैलेस, नेशनल मोन्युमेंट, नेशनल मस्जिद, ओल्ड रेलवे स्टेशन, स्वतंत्रता चौक, ट्विन टॉवर्स, जेंटिंग हिल्स , सनवे लैगून थीम पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा।
प्रति व्यक्ति 65600 रुपये चुकानें होंगे
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर के अनुसार पैकेज टूर में एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति 76,500 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 65,600 रुपए, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 65,200 रुपए का पैकेज है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे के लिए 62,600 रुपए बेड सहित और 54,800 रुपए बिना बेड के देय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।