Woman Injured in Assault Over Rivalry in Kannauj महिला को मारपीट कर घायल करने में मां बेटी पर रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsWoman Injured in Assault Over Rivalry in Kannauj

महिला को मारपीट कर घायल करने में मां बेटी पर रिपोर्ट

Kannauj News - कन्नौज के खुसटिया गांव में मां-बेटी ने रंजिश के चलते एक महिला को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता आरती देवी ने कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 21 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
महिला को मारपीट कर घायल करने में मां बेटी पर रिपोर्ट

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के खुसटिया गांव में रंजिश को लेकर मां बेटी ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम खुसटिया निवासी आरती देवी पत्नी सिद्धनाथ ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस की मुन्नी देवी पत्नी राजेश अपनी पुत्री शीतल एवं पुष्प पत्नी विशाल के साथ वहां पहुंच गई और रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगी। विरोध करने पर इन महिलाओं ने आरती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।