Environmental Degradation Threatens Religious Beauty of Chitrakoot हर साल होता पौधरोपण, धरती में नहीं दिखती हरियाली, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsEnvironmental Degradation Threatens Religious Beauty of Chitrakoot

हर साल होता पौधरोपण, धरती में नहीं दिखती हरियाली

Chitrakoot News - पिछले तीन वर्ष में करीब दो करोड़ से अधिक रोपित किए गए पौधे जलस्तर नीचे खिसकते ही सूख जाते नाले और तालाब 21 सीएचआई-10: मानिकपुर क्षेत्र के जंगल में नही

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 21 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
हर साल होता पौधरोपण, धरती में नहीं दिखती हरियाली

चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट का ज्यादातर इलाका विंध्य पर्वत श्रंखलाओं और घनघोर जंगलों से घिरा है। धर्मनगरी की प्राकृतिक एवं अलौकिक छटा देखते ही बनती है। धार्मिक स्थल होने की वजह से हर समय दूर-दूर से लोगों का आगमन होता है। लेकिन धर्मनगरी की प्राकृतिक सौन्दर्य को कई तरह से खतरा बढ़ गया है। हर साल पौधरोपण होने के बाद भी हरियाली नहीं बढ़ रही है। रोपण के बाद ज्यादातर पौधे सुरक्षा के अभाव में नष्ट हो रहे है। पिछले तीन साल के भीतर दो करोड़ से अधिक पौधों का रोपण वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों के जरिए कराए जाने के दावे है। हकीकत देखी जाए तो पाठा के ज्यादातर जंगलों में तेंदू के पेड़ ही केवल नजर आ रहे है। रोपित पौधों का अता-पता नहीं है। रानीपुर टाईगर रिजर्व के जंगलों में बेशकीमती पेड़ों की कटानें प्राकृतिक सौंदर्य बिगाड़ने के साथ ही पर्यावरण संतुलन को प्रभावित कर रही है। इतना ही नहीं पहाड़ों में चल रहे खनन से भी अब तक पर्यावरण को क्षति पहुंचाई है। मानिकपुर के पाठा क्षेत्र में स्थिति यह है कि गर्मी शुरु होने के साथ ही बरदहा नदी के साथ ही अन्य नाले सूख जाते है। ज्यादातर तालाबों में एक बूंद पानी नहीं बचता। शहरी इलाकों में देखा जाए तो जगह-जगह कूडा एकत्र करने के प्वाइंट तो बनाए गए है, लेकिन समय से कूडा न उठाने से गंदगी सड़कों तक फैलती है। यही कूडा-कचरा प्रदूषण को बढ़ा रहा है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे हर साल कम हो रहा है। मुख्यालय कर्वी से सटे बंधोइन डैम के आगे पहाड़ी व राजापुर इलाके में मंदाकिनी नाले में तब्दील हो चुकी है। निचले इलाके में नाम मात्र पानी बहता नजर आता है। खास बात यह है कि सरकार धर्मनगरी का पर्यटन विकास तेजी से करा रही है। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ अन्य कार्य कराए जा रहे है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, राम पथगमन, देवांगना एयरपोर्ट को जाने वाले सदर रोड़ के चौड़ीकरण, बोड़ीपोखरी से राजापुर मार्ग के चौड़ीकरण दौरान करीब दो हजार की संख्या में हरे-भरे पेड़ों को कटवाया गया है।

चित्रकूट में पौधरोपण की स्थिति

वर्ष रोपित पौध

2022 6364010

2023 7380818

2024 7412671

कुल योग 21157499

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।