IPL 2025 CAB red flags harsha Bhogle and simon Doull for criticism of Eden Gardens curator हर्षा भोगले और साइमन डूल की शिकायत, ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना पड़ी भारी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 CAB red flags harsha Bhogle and simon Doull for criticism of Eden Gardens curator

हर्षा भोगले और साइमन डूल की शिकायत, ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना पड़ी भारी

  • हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा अपने क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की शिकायत की।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
हर्षा भोगले और साइमन डूल की शिकायत, ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना पड़ी भारी

हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा अपने क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की शिकायत की। साथ ही बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए। भोगले और डूल उस समय विवाद में फंस गए जब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर क्यूरेटर स्पिनरों के मुफीद पिच के लिए टीम के अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो केकेआर को अपनी फ्रेंचाइजी को स्थानांतरित कर देना चाहिए जबकि भोगले ने कहा कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए।

बीसीसीआई को लेटर
केकेआर के अपने पहले तीन घरेलू मैचों में से दो में हारने के बाद एक वेबसाइट पर पैनल चर्चा के दौरान यह हुआ। उनकी टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था। दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे। हालांकि भोगले के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रसिद्ध कमेंटेटर को केकेआर के किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया। यह पुष्टि नहीं हो सकी कि कमेंट्री कार्यक्रम सीएबी की औपचारिक शिकायत से पहले या बाद में तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:काम न आई रसेल की मसल, GT ने तोड़ा दिल; घर में ही डूब गई KKR की लुटिया
ये भी पढ़ें:क्या शुभमन गिल जल्द ही शादी करने वाले हैं? टॉस के समय GT कैप्टन से पूछा सवाल

केकेआर के मैचों में कमेंट्री नहीं
सीएबी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है। ओझा और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।