गुजरात जायंट्स के कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी शानदार रही है। वह अपनी टीम के लिए मैच विनर के तौर पर उभरे हैं। आईपीएल 2022 के बाद शुभमन गिल ने 53 मैचों में आठ बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।
शुभमन गिल ने केकेआर के खिलाफ मैच में सोमवार को अपने बल्ले का प्रचंड अंदाज दिखाया। ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में गिल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
जॉस बटलर भी इस लिस्ट में बहुत पीछे नहीं हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बटलर इस सीजन में गुजरात की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 के बाद से अभी तक उन्होंने 50 मैचों में 7 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।
सोमवार को केकेआर के खिलाफ मैच में भी जॉस बटलर का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 41 रन की छोटी किंतु बहुत ही अहम पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम 198 तक पहुंची थी।
विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के बाद 53 मैच खेले हैं और छह बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।
इस सीजन में विराट कोहली का बल्ला भी धीरे-धीरे रंग में आने लगा है। कोहली ने पंजाब के खिलाफ अहम पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाई थी।
कुलदीप यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स के इस शानदार स्पिनर ने आईपीएल 2022 के बाद कुल 46 मैच खेले हैं और छह बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झटका है।
वैसे कुलदीप यादव पर आज भी नजर रहेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इकाना स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में देखना होगा कि कुलदीप यहां क्या कमाल करते हैं।