संचारी रोगों से निपटने के लिए सफाई महत्वपूर्ण उपाय
Pratapgarh-kunda News - नगर के रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत छात्रों को जानकारी और बचाव उपाय बताए गए। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने सफाई को संचारी रोगों से निपटने का महत्वपूर्ण उपाय बताया।...

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जानकारी एवं बचाव उपाय बताए गए। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि संचारी रोग संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। यह रोग जीवाणु विषाणु आदि के कारण होते हैं। संचारी रोगों से निपटने के लिए सफाई एक महत्वपूर्ण उपाय है। जिसका हमें नियमित पालन करना चाहिए। विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता राकेश मिश्र एवं हरिश्चंद्र मिश्र ने संचारी रोग से बचने के तमाम उपाय बताए। कार्यक्रम में राजेश दुबे सहित सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।