25 वर्षीय महिला निकली मलेरिया पॉजिटिव, 250 से अधिक बुखार रोगी पहुंचे
Etah News - मेडिकल कॉलेज में 25 वर्षीय महिला की मलेरिया जांच पॉजिटिव आई है। उसे चिकित्सक ने वार्ड में भर्ती किया है। मंगलवार को ओपीडी में बुखार के 250 से अधिक मरीज पहुंचे। बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त से बीमार...

मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में कराई मलेरिया की जांच में 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली है। मलेरिया पॉजिटिव महिला को चिकित्सक ने वार्ड में भर्ती कराया। मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में सर्वाधिक 250 मरीज बुखार के पहुंचे। बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त से बीमार बच्चों की संख्या अधिक रही। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. प्रशांत और डा. सृष्टि अवतार ने बताया कि मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में आई 25 वर्षीय महिला आसपुर निवासी नगीना पत्नी आमिर की मलेरिया की जांच कराई। जांच में महिला मलेरिया पॉजिटिव निकली है। इस पर उसको वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया की लगातार जांच कराई जा रही है। पहली महिला मलेरिया पॉजिटिव निकली है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में सर्वाधिक बुखार रोगी आ रहे हैं। मंगलवार को बुखार रोगियों की ओपीडी में संख्या 250 से अधिक रही है। उन्होंने बताया कि मेडिसिन वार्ड में 25 से 30 मरीज बुखार के उपचार ले रहे हैं। मंगलवार को मेडिसिन ओडी में 600 से अधिक बीमारों ने पहुंचकर उपचार लेने के लिए चिकित्सकों से परामर्श लिया है। मंगलवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए 2000 बीमारों ने रोगी पर्चा बनवाया है।
बालरोग ओपीडी में बढ़े उल्टी-दस्त के रोगी, 23 वार्ड में भर्ती
मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त से बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को भी ओपीडी में सर्वाधिक उल्टी-दस्त, बुखार के रोगी उपचार लेने पहुंचे, जिसमें से वार्ड में भर्ती कर 23 बीमार बच्चों को उपचार दिया जा रहा है। ओपीडी में मौजूद चिकित्सक बीमार बच्चों को लेकर आ रहे परिजनों को मौसम से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को बालरोग ओपीडी में 205 बीमार बच्चों को चिकित्सकों ने उपचार के लिए परामर्श दिया।
विश्व मलेरिया दिवस 25 को होंगे जागरूकता कार्यक्रम
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन मलेरिया रोग की रोकथाम के बारे में जनमानस को जागरूक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। अन्य विभागों के सहयोग से गांवों में लोगों को मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए बचाव की जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।