ट्रेनों में चोरी करने वाले युवक को भेजा जेल
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजय कुमार है, जिसे प्रयागराज जंक्शन के पास से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 05:39 PM

महाकुम्भ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास दरोगा पंकज सिंह ने हावड़ा इंड रेलवे लाइन के किनारे स्थित मंदिर के पास से मांडा निवासी अजय कुमार उर्फ मुनीम कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ। उसने एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी किया था। उसके खिलाफ पांच आपराधिक मामला दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।