सिविल सेवा में भविष्य बनाने की संभावनाएं बताई
रुड़की। चंद्रशेखर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को आयोजित व्याख्यान में विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद सिविल सेवा सहित अ
चंद्रशेखर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को आयोजित व्याख्यान में विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद सिविल सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में भविष्य बनाने की संभावनाएं बताई। मंगलवार को आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत शर्मा रहे। व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ 12वीं के छात्र आदित्य ने किया। इसमें कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्रों को प्रशासनिक तंत्र, कोषागार विभाग की कार्यप्रणाली, वित्तीय अनुशासन और सिविल सेवाओं में भविष्य बनाने की संभावनाओं पर अत्यंत सरल, स्पष्ट और प्रेरणादायक शैली में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों को गंभीरता से लेने की प्रेरणा दी, बल्कि अनुशासन, निरंतरता और आत्मविकास के महत्व पर भी बल दिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।