खेल-----ईशानवी और रचना ने बाजी मारी
Lucknow News - एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस जूडो लीग में ईशानवी और रचना ने अपने-अपने भार वर्ग में जीत हासिल की। यह प्रतियोगिता लखनऊ के इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में आयोजित की गई, जिसमें 65 प्रतिभागियों ने भाग...

एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस जूडो लीग
लखनऊ, संवाददाता।
एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस जूडो लीग में 20 किमी से कम भार वर्ग में ईशानवी और 36 किग्रा से कम भार वर्ग में रचना ने बाजी मारी। हजरतगंज स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में सोमवार को आयोजित की गई लीग के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी मुनव्वर अंजार ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
आज के मुकाबलों के परिणाम
मिनी वर्ग
20 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-ईशानवी , द्वितीय-आर्या , तृतीय- मीशा शुक्ला,
23 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम- नव्या गुप्ता, द्वितीय-उन्नति भारती , तृतीय- लावन्या साहू
27 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम- वरूस्टी, द्वितीय- तविशी सजननी , तृतीय-अनविका मिश्रा
32 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-तनिशी गुप्ता , द्वितीय-आरना , तृतीय-आराध्या साहू
सब जूनियर वर्ग
36 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-रचना , द्वितीय-साक्षी ,
40 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-कैथी सिंह , द्वितीय-निधी , तृतीय-सोनाली
44 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-आकर्षिका, द्वितीय-पूजा कुमारी, तृतीय-अंशिका
48 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम- क्रिस्टल, द्वितीय-अनुष्का कश्यप , तृतीय-स्नेहा सिंह
52 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-दिव्यांशी , द्वितीय-वर्षा , तृतीय-माही
57 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-अवनी वर्मा , द्वितीय- निष्ठा , तृतीय-वैशनवी सिंह
63 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-मिनी , द्वितीय-कली सिंह , तृतीय-सानिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।