कारागार मंत्री ने किया जेल उत्पाद बिक्री केंद्र का उद्घाटन
Bijnor News - उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बिजनौर जेल में जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव की पुस्तक 'स्मृतिका एक प्रयास' का विमोचन किया। इसके साथ ही जेल के गेट पर एक उत्पादन केंद्र का...
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कारागार दारा सिंह चौहान ने बिजनौर जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन और जेल गेट पर बनाए गए जय बिक्री उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया। सोमवार को जेल मंत्री दारा सिंह चौहान जिला कारागार बिजनौर पहुंचे। जहां डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव व जेलर रविन्द्रनाथ ने जेल मंत्री दारा सिंह चौहान का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गारद ने जेल मंत्री को सलामी दी। जिला कारागार परिसर में मुख्य द्वार के समीप निर्मित स्मृतिका स्थल पर स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शचीन्द्रनाथ बख्शी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार बिजनौर एवं उनसे संबंधित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर रचित पुस्तक ‘स्मृतिका एक प्रयास‘ का विमोचन किया। इसके बाद जेल गेट के पास बनाए गए जेल बिक्री उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया। बंदियों ने नृत्य, नाटक एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। जेल मंत्री ने डीएम, एसपी के साथ महिला बैरक एवं कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा महिला वार्ड में निरूद्ध महिलाओं से वार्ता की एवं कारागार चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों से उनकी बीमारी एवं जेल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही औषधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने बन्दियों से अधिकाधिक संख्या में पुनवीस हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर कौशल विकसित करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जेलर रविंद्र नाथ, सीओ सिटी संग्राम सिंह, एसडीएम सदर अवनीश सिंह, सीओ देशदीपक सिंह, जेल चिकित्सक डा. गोपाल चन्द वर्मा, शहर कोतवाल उदयप्रताप, डिप्टी जेलर, अरविन्द कुमार, लक्ष्मी देवी, कलावती, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।