Education is Key to Progress Dr Sonu Saini at Mahatma Jyotiba Phule Jayanti Celebration शिक्षा से ही खुलते है उन्नति और सफलता के द्वार: डा. सोनू, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsEducation is Key to Progress Dr Sonu Saini at Mahatma Jyotiba Phule Jayanti Celebration

शिक्षा से ही खुलते है उन्नति और सफलता के द्वार: डा. सोनू

Shamli News - अंतरराष्ट्रीय रूसी भाषा के विशेषज्ञ डा. सोनू सैनी ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषय चुनने का प्रोत्साहन देना चाहिए। महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर सैनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा से ही खुलते है उन्नति और सफलता के द्वार: डा. सोनू

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रूसी भाषा के विशेषज्ञ एवं जेएनयू के प्रोफेसर डा. सोनू सैनी ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी व्यक्ति या समाज का उत्थान नहीं हो सकता है। शिक्षा से मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आर्थिक विकास संभव हैं। बच्चों को प्रारंभ से ही उसकी रूचि के अनुसार विषय में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो कोई भी मुश्किल आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती हैं। शुक्रवार को जिले के अर्पण पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सैनी सभा के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती एवं सैनी रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव एपीएस चमन सैनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रोफेसर डा. सोनू सैनी ने हमें महात्मा फूले के आदर्शों को जीवन में अपनाते हुए शिक्षा हर परिस्थिति में हासिल करनी चाहिए। जिला बार संघ सहारनपुर के अध्यक्ष अभय सैनी ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। आइएएस, आइपीएस, पीसीएस की परीक्षाओं में भाग ले। कलाविद् प्रोफेसर महावीर सैनी, साहित्यकार डा. वीरेंद्र आजम सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश सैनी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने भी अपने विचार रखे। इस पर महासचिव प्रवीण सैनी, राधेश्याम सैनी, रणवीर सैनी, डा. नीरज सैनी, राजू सैनी, डा.डोली सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षत राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सैनी एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक रणवीर सैनी ने किया।

--------

समाज के प्रतिशाली लोगों को सम्मानित किया

खतौली के बडसू में 25 करोड व अमरोहा में 40 करोड की लागत से गैस प्लांट का संचालन शुरू करने पर युवा उद्यी डा. डोली सैनी को सैनी रत्न सम्मान दिया गया। इसके साथ ही लखनऊ सचिवालय में रेव्न्यू बोर्ड में समीक्षा अधिकारी समीक्षा सैनी, अर्पण सैनी व मनदीप सैनी, साहित्य के क्षेत्र में डा. वीरेंद्र आजम, कला में डा. महावीर सैनी, आइजी विवेक सैनी के पिता प्रकाशचंद सैनी, अंतराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त भाषा में डा. सोनू सैनी, बार संघ अध्यक्ष अभय सैनी व सहायक अभियोन अधिकारी रचना सैनी, किसान श्यामवीर सैनी, नरेश सैनी, जयपाल भगवान व राजू सैनी को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं में आरोही सैनी, ध्रुवरत्न, भव्या, आरूष, शिवांगी सैनी, अमोलिका, शावी, युगरत्न, कनिका, रिया, खुशी सैनी, हंशिका, वंशिका, अभिनव सैनी को शील्ड देकर सम्मानित किया।

----

भारत रत्न की मांग को एडीएम को सौंपा ज्ञापन

महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर एडीएम परमानंद झा कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। यहां सैनी सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न देने की मांग की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।