Hope for Quick Reconstruction of Damaged Road and Bridge in Kutloopur Munger कुतलूपुर में ध्वस्त पुलिया एवं सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHope for Quick Reconstruction of Damaged Road and Bridge in Kutloopur Munger

कुतलूपुर में ध्वस्त पुलिया एवं सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू

मुंगेर के कुतलूपुर पंचायत में ध्वस्त पुलिया और सड़क के जल्द निर्माण की संभावना है। ग्रामीण कार्य विभाग ने डीपीआर तैयार करना शुरू कर दिया है। पिछले साल की बाढ़ में पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो गए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
कुतलूपुर में ध्वस्त पुलिया एवं सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत कुतलूपुर पंचायत की ध्वस्त पुलिया एवं मुख्य सड़क के जल्द निर्माण होने की आश जगी है। ग्रामीण कार्य विभाग ने डीपीआर तैयार करने में जुट गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। पिछले साल बाढ़ की धार में पुलिया ध्वस्त हो गया था। साथ ही सड़क टूट गई थी। आवागमन को लेकर डायवर्जन बनाया गया। बाढ़ से पूर्व पुलिया एवं सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी है। पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन में आ रही बाधाएं होगी दूर:

सदर प्रखंड की उप प्रमुख प्रतिनिधि चंदन चौधरी ने कहा कि संभावित बाढ़ के पहले सड़क के साथ ही पुलिया का निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाता है तो पंचायत के ग्रामीणों की आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी। श्री चौधरी ने कहा कि अगर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है तो ग्रामीणों को बेगूसराय के बलिया होकर मुंगेर पहुंचना पड़ेगा। समाजसेवी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विभाग को सड़क व पुलिया निर्माण कार्य को अविलंब प्रारंभ कर देना चाहिये, जिससे कि ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

चलने लायक नहीं रह गया है कुतलूपुर की ग्रामीण सड़क:

कुतलूपुर की मुख्य ग्रामीण सड़क वर्तमान में चलने लायक नहीं है। कई जगह सड़कें धंस गई है, जिससे कि आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। यहां तक की सड़क जहां धंसा है, वहां सरकारी कार्य के लिये प्रखंड मुख्यालय से जाने वाले अधिकारी भी दुर्घटनाओं से बच चुके हैं। सड़क की बदहाल स्थिति रहन की जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी है। कार्यपालक अभियंता असीम कुमार ने एई एवं जेई को कुतलूपुर भेज कर सड़क का मुआयना भी करया जा चुका है।

बोले अिभयंता

कुतलूपुर की मुख्य ग्रामीण पथ का मेंटेनेंस अवधि पूर्ण हो गया है। मेंटेनेंस अवधि पूर्ण होते ही पुन: सड़क निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर तैयार होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

असीम कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।