चयनित 9 ग्राम कचहरी सचिव को िदया गया नियोजन पत्र
मुंगेर में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव के 9 उम्मीदवारों को नियोजन पत्र वितरित किए गए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने सभी को पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में योगदान देने का...

मुंगेर, निज संवाददाता । पंचायती राज विभाग के द्वारा नियोजन पर नियुक्त ग्राम कचहरी सचिव के 9 उम्मीदवारों के बीच शुक्रवार को नियोजन पत्र का वितरण पंचायती राज कार्यालय के प्रशिक्षण सभागार में किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने नियोजन पर नियुक्त सभी 9 उम्मीदवारों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया। नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी से नियोजन पत्र में अंकित पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में योगदान करने का निर्देश दिया। सभी ग्राम कचहरी सचिव को ग्राम कचहरी तक पहुंचने वाले मामलों का निष्पादन करने में सरपंच का सहयोग करने का निर्देश दिया। ग्राम कचहरी सचिव पद हेतु नियोजन के लिए चयनित सदर प्रखंड के 1, धरहरा-2, बरियारपुर-3, संग्रामपुर-1, जमालपुर-1, असरगंज के 1 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।