Massive Fake Liquor Bust 1200 Cartons Seized in Medininagar गाड़ी से बरामद हुआ 1200 पेटी नकली अंग्रेजी, ड्राइवर को भेजा गया जेल, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMassive Fake Liquor Bust 1200 Cartons Seized in Medininagar

गाड़ी से बरामद हुआ 1200 पेटी नकली अंग्रेजी, ड्राइवर को भेजा गया जेल

मेदिनीनगर में चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक से 1200 कार्टून नकली शराब जब्त की गई है। ड्राइवर जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शराब गोवा से भूटान ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 12 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
गाड़ी से बरामद हुआ 1200 पेटी नकली अंग्रेजी, ड्राइवर को भेजा गया जेल

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी पेट्रोल पंप के समीप से गुरुवार की शाम में जब्त एक ट्रक से कुल 1200 कार्टून नकली शराब जब्त किया गया है। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत ट्रक को जब्त करते हुए उत्तर प्रदेश के ही आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत उचां गांव निवासी ड्राइवर जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गुरुवार को लगभग सात बजे गुप्त सूचना मिली कि नकली अंग्रेजी शराब लदा एक ट्रक गढ़वा की ओर से मेदिनीनगर की ओर जा रहा है। सूचना का सत्यापन के लिए चैनपुर थाना की पुलिस को सक्रिय किया गया। पेट्रोल पंप के समीप अंग्रेजी शराब लदा ट्रक पाकर संबंधित ड्राईवर से गाड़ी में लोड सामान के बारे में पूछताछ की गई। ड्राइवर ने बताया कि इसमें शराब है जिसे गोवा से भूटान ले जाना है। बाद में मामले की जानकारी उत्पाद विभाग को दी गई।

उत्पाद विभाग अधिकारी पहुंचकर कागजात की जांच की तो नकली पाया गया। इसके बाद ट्रक की जांच की गई, जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस व उत्पाद विभाग ने ट्रक जब्त कर इसकी गिनती की तो पाया कि 1200 पेटी अंग्रेजी शराब पाया गया। कुल 14400 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब है। बोतल पर जीवी चॉइस माल्ट व्हिस्की बैच नंबर 007 लिखा हुआ है। इसमें 10 हजार 800 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया।

गिरफ्तार ड्राइवर जितेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि झारखंड में जमशेदपुर के रहने वाले नीरज गुप्ता, प्रकाश राम व बिहार के रहने वाला बसंत गुप्ता इसमें शामिल है जो अवैध शराब के खरीद बिक्री व वितरण का देखरेख करता है। छापामारी दल में सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक जीतराम महली, चैनपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, अनिल विद्यार्थी, पंकज कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुजूर, रामचंद्र चौधरी, आरक्षी सुधीर कुमार पांडेय, राज किशोर राम, शैलेंद्र कुमार व तकनीकी शाखा के कर्मचारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।