खेतों पर गए किसान की बंबा में डूबने से मौत
Mainpuri News - किशनी में एक किसान की बारिश के पानी से भरे खेतों का निरीक्षण करते समय बंबा के पानी में डूबने से मौत हो गई। किसान हरेंद्र सिंह को परिजनों ने पानी से बाहर निकाला, लेकिन सैफई मेडिकल कॉलेज में उसे मृत...

किशनी। खेतों में भरे बारिश के पानी को देखने गए किसान की बंबा के पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी पाकर परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाला और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सैफई पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम भाग्यनगर खिरिया निवासी 36 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह यादव गुरुवार की रात अपने खेतों पर जाने की बात कहकर घर से चला गया। खेतों में बारिश का पानी भरा था, जिससे वह परेशान था। गांव कैथपुर के निकट वह बंबा के पानी में फिसल गया और गिर पड़ा। काफी देर तक वह पानी में पड़ा रहा। जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में लौटे तो वह बंबा के पानी में पड़ा मिला। आनन फानन में परिजन उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दो बच्चों का पिता था। घटना से ग्रामीण भी शोक में डूब गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव गांव लाया गया। जहां उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दो दिन पहले ही एक महिला की हो गई थी मौत
बताया गया है कि मृतक जिला पंचायत सदस्य गजराज सिंह यादव का चचेरा भाई था। दो दिन पहले ही परिवार में एक महिला की मौत भी हो गई है। दो दिन में परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।