Tragic Death of Woman Due to Electric Shock from High Voltage Line in Bihar कोचाधामन में घर पर टूट कर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार, चार बच्चों की मां की मौत, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTragic Death of Woman Due to Electric Shock from High Voltage Line in Bihar

कोचाधामन में घर पर टूट कर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार, चार बच्चों की मां की मौत

पेज तीन की लीड कोचाधामन में घर पर टूट गिरा 11 हजार वोल्टकोचाधामन में घर पर टूट गिरा 11 हजार वोल्टकोचाधामन में घर पर टूट गिरा 11 हजार वोल्टकोचाधामन में

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 12 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
कोचाधामन में घर पर टूट कर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार, चार बच्चों की मां की मौत

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बगलबारी पंचायत के वार्ड 12 में एक घर के उपर बिजली का करंट प्रवाहित हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट कातार गिर गया। इस हादसे में चार बच्चों की मां की मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से शनिचरा की 40 वर्षीय पत्नी अंजू देवी ने दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त वह घर में अपने चार बच्चों के साथ सोई हुई थी। सुबह 5 बजे जब महिला घर से निकली तो घर के ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में महिला अंजू देवी आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने अपने बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। लेकिन बच्चों को बचाने के क्रम में महिला तार के संपर्क में आ गई और उसकी मौत हो गई। करंट लगने से दो मवेशी भी झुलस कर मर गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह लगभग 6 बजे सड़क पर उतर कर सोंथा मस्तान चौक मार्ग को जाम कर अपना विरोध-प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन बीडीओ श्रीराम पासवान, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार, जिप सदस्य ई नासिक नदिर व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. शकील अहमद, पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सड़क जाम को हटवाया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत महिला अंजू देवी के पति शनिचरा केरल में रहकर मजदूरी करते हैं। स्थानीय जिप सदस्य, मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य ने मृत महिला के परिजनों का विपदा की इस घड़ी में ढाढस बढ़ाते हुए हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया है।

--------

जर्जर तार बना मौत का कारण:

शुक्रवार की सुबह बगलबारी पंचायत के बगलबारी गांव की 40 वर्षीय महिला अंजू देवी की 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव के लगभग नौ घरों के उपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है। जर्जर होने के कारण तार टूट गया और महिला तार के संपर्क में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय जिप सदस्य ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से कोचाधामन प्रखंड के सभी क्षेत्रों में बिजली के जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदलने की मांग की, ताकि इस तरह की घटना फिर से ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।