संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है। किशोरी का शव...

शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही तय करेगी। पुलिस को परिजनों की ओर से भी इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शुक्रवार दोपहर को किशोरी अपने घर में मृत पड़ी मिलने पर कोहराम मच गया। लोगों से इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को मिली। जिस पर सीओ सिटी आंचल चौहान व शहर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी महिला पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने किशोरी की मौत के संबंध में जानकारी की तो मौत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी परिजन नहीं बता सके। जिस पर पुलिस ने किशोरी के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया है। सीओ सिटी आंचल चौहान का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।