Severe Dust Storm Hits City Trees Fallen Power Outages Reported देर शाम आंधी अंधड़, जिले में बिजली आपूर्ति प्रभावित, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSevere Dust Storm Hits City Trees Fallen Power Outages Reported

देर शाम आंधी अंधड़, जिले में बिजली आपूर्ति प्रभावित

Agra News - शुक्रवार की देर शाम मौसम अचानक बिगड़ गया, तेज धूल भरी आंधी आई जिससे कई पेड़ टूटकर गिरे। किसानों को गेहूं की फसल के भूसे के उड़ने से नुकसान हुआ। आंधी के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 12 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
देर शाम आंधी अंधड़, जिले में बिजली आपूर्ति प्रभावित

मौसम का मिजाज शुक्रवार की देर शाम अचानक बिगड़ गया। तेज धूल भरी आंधी अंधड़ आने से कई जगह पेड़ टूट कर गिरने की सूचना है। वहीं किसानों को भी गेहूं की फसल थ्रेसिंग होने के बाद खेतों में पड़ा भूसा उड़ने से नुकसान होने की जानकारी मिली है। आंधी के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को रात को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम तक मौसम में सब कुछ सामान्य था। जैसे ही घड़ी की सुई रात पौने नौ बजे पर पहुंची। वैसे ही पहले हवा चलने लगी। कुछ ही देर में हवा तेज आंधी में तब्दील हो गई। करीब आधे घंटे तक मौसम का यही हाल रहा। तेज आंधी देख विद्युत अधिकारियों ने शहर के प्रभु पार्क और भिटौना बिजली घर से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जिससे समूचे शहर में बिजली जाने के बाद अंधेरा छा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।