Ambedkar Jayanti Celebration Planned in Barwadih on April 14 आंबेडकर की जयंती मनाने का लिया निर्णय, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAmbedkar Jayanti Celebration Planned in Barwadih on April 14

आंबेडकर की जयंती मनाने का लिया निर्णय

बरवाडीह में 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी लोग पुराने ब्लॉक प्रांगण में एकत्रित होंगे और शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 9 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर की जयंती मनाने का लिया निर्णय

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह अम्बेडकर भवन के परिसर में 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए मंगलवार को अम्बेडकर विचार मंच की बैठक हुई। अध्यक्षता मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम ने की। बैठक में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। मुख्य संरक्षक बिरजू राम ने कहा कि भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए मंच के सभी लोग पुराना ब्लॉक प्रांगण मे 14 अप्रैल में पहुंचेंगे और यही से बाबा साहब की जयंती समारोह की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पुरे बरवाडीह का भ्रमण करने के बाद पुराना ब्लॉक प्रांगण मे शोभा यात्रा वापस आएगी। बाबा साहब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियो के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पाजलि अर्पित एक बजे दिन में की जाएगी। इसके बाद अतिथि सत्कार के साथ जयंती समारोह आयोजित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में आम जनता और प्रबुद्ध नागरिकों से शामिल होने की अपील की है। बैठक में रविन्द्र राम,रमेश कुमार,राजेन्द्र सिंह,सुरेंद्र राम,दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।