Devotees Gather for Rituals at Jalappa Temple Amidst Heat जलप्पा स्थान में की पूजा-अर्चना, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDevotees Gather for Rituals at Jalappa Temple Amidst Heat

जलप्पा स्थान में की पूजा-अर्चना

प्रसिद्ध जलप्पा स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं ने मंगलवार सुबह से पूजा अर्चना शुरू की। तीखी गर्मी के बावजूद, लोग मां जलप्पा की पूजा कर सुख-संपत्ति की कामना कर रहे थे। मंदिर में हर मंगलवार को भारी भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
जलप्पा स्थान में की पूजा-अर्चना

चानन, निज संवाददाता। प्रसद्धि जलप्पा स्थान मंदिर में अपनी मन्नत को लेकर श्रद्धालुओं ने मंगलवार की सुबह से ही पूजा अर्चना में जुट गए। तीखी गर्मी के बाद भी श्रद्धालुओं द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ मां की पूजा कर सुख, समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में पूजा को लेकर सुबह से भीड़ जुटना शुरू हो गया, जो शाम तक जारी रहा। यहां हर मंगलवार को श्रद्धालुओं का जमघट लगता है। रामायण काल की किवदंतियों से मां जलप्पा माई का स्थान क्षेत्र ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों के लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां काले पत्थर की लगभग चार फीट की मां जलप्पा की प्रतिमा है। वहीं एक प्रतिमा भगवान शिव का भी विराजमान है। मंदिर के पुजारी गोपाल शुक्ला ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पूर्व स्वप्न के आधार पर झाड़ी में दबी प्रतिमा को निकाल कर स्थापित किया गया, तब से अब तक लोग हर मंगलवार व शनिवार को पूजा अर्चना करते आ रहे है। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर महिलाएं यहां आंचल फाड़ कर चढ़ाती है। जिस महिला को संतान नहीं होता है, या फिर जन्म उपरांत संतान की मृत्यु हो जाती है, वैसे महिलाओं को जलप्पा माई के आर्शीवाद से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। आस पास के लोग गाय के बछड़े देने पर दूध पहले यहां ही चढ़ाते है, तब खाते है। मुंडन संस्कार के लिए भी लोग आए हुए थे। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना-जाना लगा रहा। प्रत्येक सप्ताह लोग पूजा-अर्चना के लिए सैकड़ों की संख्या में जुटते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।