Chaos over death of child in Chhapra stones pelted on police team two rounds firing छपरा में बच्चे की मौत पर बवाल, सड़क जाम हटाने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी; दो राउंड फायरिंग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chaos over death of child in Chhapra stones pelted on police team two rounds firing

छपरा में बच्चे की मौत पर बवाल, सड़क जाम हटाने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी; दो राउंड फायरिंग

  • जहरी पकड़ी गांव के निकट बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
छपरा में बच्चे की मौत पर बवाल, सड़क जाम हटाने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी; दो राउंड फायरिंग

सारण जिले के छपरा मेम एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया और उत्पात मचाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया जिसके जवाब में पुलिस की ओर से दो चक्र हवाई फायरिंग की खबर है। घटना अमनौर थाना इलाके के पकड़ी गांव की है। उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को दस साल का बच्चा मनोज पढ़ने जा रहा था। रास्ते में जहरी पकड़ी गांव के निकट बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीण घटना के विरोध में सड़क पर उतर गए और आग जलाकर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को देखते ही और उग्र हो गयी और पथराव कर दिया। पुलिस वालों को पीछे हटना पड़ा। बचाव में पुलिस बलों की और से दो चक्र हवाई फायरिंग की गयी।

जानकारी के मुताबिक हालात अभी सामान्य हैं लेकिन तनाव बरकार है। पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत करवा लिया है। ठोकर मारने वाले ट्रक के खलासी को पकड़ लिया गया है। स्थानीय लोगों ने परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।