Celebration of Hanuman Jayanti Baisakhi and Dr Ambedkar Jayanti at Rosebell Public School नाटक के जरिए बाबा साहेब के जीवन संघर्षों को प्रस्तुत किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCelebration of Hanuman Jayanti Baisakhi and Dr Ambedkar Jayanti at Rosebell Public School

नाटक के जरिए बाबा साहेब के जीवन संघर्षों को प्रस्तुत किया

गाजियाबाद के रोजबेल पब्लिक स्कूल में श्री हनुमान जन्मोत्सव, बैसाखी पर्व और डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नाटक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 14 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
नाटक के जरिए बाबा साहेब के जीवन संघर्षों को प्रस्तुत किया

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में श्री हनुमान जन्मोत्सव, बैसाखी पर्व व भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया। बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें भांगड़ा व गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों ने डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर ने हमें जो मार्ग दिखाया उस पर चलकर ही समाज में समानता व समरसता की स्थापना की जा सकती है और समाज व देश में आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है। स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष एवं स्कूल के डायरेक्टर सरदार बलप्रीत सिंह तथा यशमीत सिंह ने सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव, बैसाखी पर्व व डॉ. अंबेडकर जयंती की बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।