तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल
हादसा रविवार देर रात हरबर्टपुर रोड स्थित समरफील्ड स्कूल के पास हुआ हादसा विकासनगर

विकासनगर-हरबर्टपुर रोड स्थित समरफील्ड स्कूल के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर सनोज कुमार ने बताया कि देर रात करीब पौने बारह बजे सूचना मिली कि समरफील्ड स्कूल के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एचपी नंबर की सेंट्रो कार स्कूल के मैन रोड पर साइड में खड़े ट्रक से टकराई हुई थी। बताया कि कार में दिनेश पुत्र गोली निवासी वार्ड नंबर छह विकासनगर, ललित पुत्र अमृतलाल निवासी दुर्गा मंदिर तकिया चौपाल शाह अमृतसर बैठे हुए थे। दोनों को प्राइवेट वाहन से तत्कल लेहमन अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। बताया कि कार घायल दिनेश चला रहा था, जबकि मृतक उसके बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। बताया कि तेज रफ्तार कार विकासनगर से हरबर्टपुर की तरफ जा रही थी। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। कार और ट्रक को सुरक्षा के लिहाज से चौकी हरबर्टपुर में रखा गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।