शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर 19 को निकलेगी कलश यात्रा
मिर्जाचौकी के चौधरी पट्टी में बाबा गोपीनाथ शिव मंदिर की पुनः स्थापना के लिए 19 अप्रैल को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 20 अप्रैल को विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण होगा, और 21...

मंडरो। मिर्जाचौकी के चौधरी पट्टी में बाबा गोपीनाथ शिव मंदिर का पुन: स्थापना को लेकर शिव मंदिर पूजा समिति की ओर से 19 अप्रैल को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सुनील चौधरी एवं मुन्ना चौधरी ने बताया कि शिव मंदिर की पुन: स्थापना को लेकर आगामी 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी ,20 अप्रैल को माता पार्वती,भगवान गणेश,कार्तिकेय,नंदी, बजरंगबली एवं श्री हरिनारायण की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा। वहीं 21अप्रैल को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए विधिवत पूजा अर्चना के साथ 24 घंटे का हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 22 अप्रैल की शाम में भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।