Celebrations for Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary Scheduled in Hasanpura धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCelebrations for Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary Scheduled in Hasanpura

धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती

हसनपुरा में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। 16 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय बहुजन एकता मंच द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती

हसनपुरा, एक संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती की तैयारी हर तरफ देखी जा रही है। जहां आज सोमवार को उनके जन्म दिन के मौके पर विभिन्न स्कूलों के अलावा अन्य संस्थानों पर उनका जन्मदिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड स्तरीय बहुजन एकता मंच द्वारा प्रखंड स्तरीय आगामी 16 अप्रैल को काफी धूमधाम के साथ डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी बहुजन एकता मंच द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। इसके पहले एकता मंच सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया था कि आगामी 16 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें प्रखंड स्तरीय आंबेडकर जयंती को ले भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं बहुजन एकता मंच हसनपुरा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम हसनपुरा चट्टी स्थित एक निजी जमीन पर रखा गया है। वहीं शोभा यात्रा प्रखंड मुख्यालय से होकर हसनपुरा बस स्टैंड होकर हसनपुरा अरंडा गोलाबाजार होते हुए कालीस्थान, मदरसा गौसिया होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल लाया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से 5 बजे शाम तक चलेगा। बहुजन एकता मंच के हसनपुरा इकाई के त्रिलोकीनाथ राम सहित विजय कुमार दास, सतेंद्र कुमार, ललन राम, भोला राम, कन्हैया राम, शिवकुमार राम आदि ने बताया कि इसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। इस कार्यक्रम में बाबा साहब के उपदेशों के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी किया गया है। इन कमिटी सदस्यों में नंदलाल राम, जितेन्द्र मांझी, संजीत कुमार, उमेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार व श्याम लाल आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।