Tragic Drowning Incident Claims Life of 13-Year-Old Boy in Bihar आंधी- पानी में भागने के दौरान पोखरे में डूबने से गई किशोर की जान, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 13-Year-Old Boy in Bihar

आंधी- पानी में भागने के दौरान पोखरे में डूबने से गई किशोर की जान

बड़हरिया के हरदोबारा पंचायत के तिलसंडी गांव में 13 वर्षीय कृष्णा कुमार की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने गया था, जब तेज आंधी में वह पोखरे में गिर गया। ग्रामीणों ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
 आंधी- पानी में भागने के दौरान पोखरे में डूबने से गई  किशोर की जान

बड़हरिया। थाना क्षेत्र के हरदोबारा पंचायत के तिलसंडी 512 गांव के चवर में एक बालक को पोखरे में डूबने से मौत हो गई। मृतक तिलसंडी 512 निवासी जयप्रकाश साह के पुत्र कृष्णा कुमार 13 वर्ष है। जो पिपरा नारायण मध्य विद्यालय सरकारी स्कूल में वर्ग 7 वां का छात्र था। बता दें कि रविवार को अपने साथियों के साथ कृष्ण कुमार तिलसंडी चंवर में बकरी चराने गया हुआ था। जब 12 बजे के करीब तेज आंधी और पानी आने के बाद वह भागने के क्रम में वह पोखरे में गिर गया, इस कारण उसको पोखरे के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। डूबते देखकर उसके अन्य साथियों ने इसकी सूचना कृष्णा के परिजनों और ग्रामीणों को दी। जब ग्रामीण ने पोखरे के पास पहुंचे तो कृष्णा डूब चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने पोखरे के गहरे पानी से खोजकर उसके शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार के दिशा निर्देश में पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव को सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया। इसके बाद शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। पिता बाहर में करते है मजदूरी मृतक छात्र कृष्णा कुमार के पिता जयप्रकाश साह यूपी के सिकंदराबाद में मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण करते है। कृष्णा कुमार को बड़ा पुत्र होने के कारण परिवार के उम्मीद लगी थी कि कृष्णा पढ़ लिखकर कुछ कर परिवार का आर्थिक स्थिति का सुधार करेगा। लेकिन भगवान को दूसरा कुछ मंजूर था। बता दें कि दो भाई और एक बहन में कृष्ण भाई में सबसे बड़ा था। जो पढ़ने में काफी मेघावी था। जिसका छोटा भाई अंकित कुमार 8 वर्ष है। बड़ी बहन तनु देवी की शादी हो चुकी है। तिलसंडी गांव में छात्र का शव पहुंचते मचा कोहराम जैसे ही वर्ग सातवां का छात्र कृष्णा कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद तिलसंडी गांव में पहुंचा। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आँखें नम हो जा रही थी। कृष्णा कुमार के मौत पर परिवार को दुख का पहाड़ टूट गया। इधर पिता जयप्रकाश साह, माता सुनीता देवी, भाई अंकित कुमार बहन तनु देवी सहित अन्य को रोरो कर बुरा हाल है। इधर मां सुनीता देवी और बहन तनु देवी बार बार रोते रोते अचेत हो जाती थी। इधर बीडीसी जुनेद रिज़वी, बीडीसी सदस्य मुकेश कुमारने परिजनों का ढाढस बढ़ाया। ग्रामीणों ने किया प्रशासन से मुआवजे की मांग छात्र कृष्णा के मौत के बाद पिपरा पंचायत के बीड़ीसी मुकेश कुमार सह, इंदल साह, मुन्ना सिंह, बीड़ीसी सदस्य जुनेद रिज़वी, पूर्व मुखिया फ़गुलाल साह, कैलाश साह, मथुरा शर्मा, ठाकुर साह, संजय यादव, नागेंद्र सिंह,संतोष चौबे, मुखिया शंभु यादव, डॉ पवन सह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि काफी गरीब परिवार है स्थानीय प्रशासन को उचित मुआवजे की मांग और सहायता राशि उपलब्ध करानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।