Unseasonal Rain and Strong Winds Devastate Wheat Crop in Siwan District जिले में अचानक हुई बारिश व गिरे ओले , गेहूं की फसल बर्बाद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUnseasonal Rain and Strong Winds Devastate Wheat Crop in Siwan District

जिले में अचानक हुई बारिश व गिरे ओले , गेहूं की फसल बर्बाद

सीवान जिले में रविवार को बेमौसम बारिश और तेज हवा ने किसानों के लिए समस्या पैदा कर दी। बारिश के कारण गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है और कटाई का काम प्रभावित हो गया है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
जिले में अचानक हुई बारिश व गिरे ओले , गेहूं की फसल बर्बाद

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार को बेमौसम बारिश और तेज हवा ने किसानों के लिए आफत बन गई। बारिश से खेतों में लगे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ। वहीं जो गेहूं की फसल काटकर खेतों में है, इससे दौनी का काम प्रभावित हो गया है। ओलावृष्टि भी कुछ इलाके में हुई। बता दें कि तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से गेहूं की पैदावार में 10 फीसदी के नुकसान की आशंका है। बारिश के कारण कटनी और अधिक प्रभावित हो सकती है। किसानों का कहना है कि आगामी हाल में बारिश के कारण कटनी का काम प्रभावित हो गया है। इससे फसल और बोझे सूखने की प्रतीक्षा हमलोग कर ही रहे थे कि रविवार को फिर से घना बादल और हवा ने धड़कन बढ़ा दी। अभी मौसम साथ नहीं देने से हमेशा डर बना रहता है। पूरी कटनी और दौनी एक सप्ताह से प्रभावित हो गई है। जानकारी के अनुसार, जिले में करीब एक लाख दो हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। जिसका युद्धस्तर पर कटनी चल रही थी। लेकिन बारिश ने इसपर ब्रेक लगा दी है। बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान बारिश के कारण गेहूं की कटाई-दौनी अधर में लटकी है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। बारिश से फसलें गीली हो जाती हैं, जिससे कटाई और मड़ाई में देरी होती है और अनाज की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि देर से कटाई और अत्यधिक वर्षा से फफूंद की वृद्धि हो सकती है, इससे अनाज की गुणवत्ता कम हो सकती है। अधिक पानी से गेहूं के बीज नष्ट हो सकते हैं। बारिश के कारण गेहूं की कटाई-दौनी में कई तरह की समस्याएं बारिश के कारण गेहूं की फसल को काटने में देरी होती है, क्योंकि गीले होने पर फसल को काटना मुश्किल होता है। फसल को सुखाने और मड़ाई करने में समय लगता है, इससे अनाज में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। इससे अनाज की गुणवत्ता कम हो सकती है और वह जल्दी खराब हो सकता है। यदि गेहूं की फसल बहुत गीली हो जाती है, तो उसके बीज खराब हो सकते हैं और अंकुरित नहीं हो सकते हैं। फसलों में फफूंद की समस्या बारिश के कारण गेहूं की फसल में फफूंद की वृद्धि हो सकती है, इससे फसल खराब हो सकती है, यदि गेहूं को जल्द नहीं सुखाया जाता है, तो भंडारण के दौरान भी उसमें फफूंद लग सकती है या अनाज खराब हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।