सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
इटकी में 18 वर्षीय यज्ञ पांडेय की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हुई थी। यज्ञ पांडेय के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है और...

इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पलमा गांव स्थित रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल 18 वर्षीय यज्ञ पांडेय की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना सात अप्रैल दिन के लगभग 12 बजे की है। मृतक यज्ञ पांडेय रांची-पिस्का मोड़ बैंक कॉलोनी निवासी सतीश पांडेय का पुत्र था। घटना को लेकर मृतक के पिता सतीश पांडेय ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि यज्ञ पांडेय सात अप्रैल सोमवार को दिन के 12 बजे दिन में दोस्तों से मिलने जाने की बात कहकर निकला था। शाम तीन बजे दुर्घटना की सूचना फोन पर मिली थी। परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।