Tragic Road Accident Claims Life of 18-Year-Old Yagya Pandey in Itki सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Road Accident Claims Life of 18-Year-Old Yagya Pandey in Itki

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

इटकी में 18 वर्षीय यज्ञ पांडेय की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हुई थी। यज्ञ पांडेय के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पलमा गांव स्थित रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल 18 वर्षीय यज्ञ पांडेय की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना सात अप्रैल दिन के लगभग 12 बजे की है। मृतक यज्ञ पांडेय रांची-पिस्का मोड़ बैंक कॉलोनी निवासी सतीश पांडेय का पुत्र था। घटना को लेकर मृतक के पिता सतीश पांडेय ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि यज्ञ पांडेय सात अप्रैल सोमवार को दिन के 12 बजे दिन में दोस्तों से मिलने जाने की बात कहकर निकला था। शाम तीन बजे दुर्घटना की सूचना फोन पर मिली थी। परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।