दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आज से अस्पताल में लगेगा कैम्प
हजारीबाग में मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैम्प आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने बताया कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में यह कैंप होगा। दिव्यांग व्यक्तियों को...

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने मंगलवार को कैम्प लगेगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग के परिसर स्थित जिला आरसीएच ऑफिस मे मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह अपने एरिया मे किसी भी तरह से दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित कर प्रज्ञा केंद्र से उसका फार्म स्वालंबन साइट पर ऑनलाइन आवेदन कराये। फिर फॉर्म भर करके दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आफिस अवधि 10:30 बजे तक दिव्यांग व्यक्ति को लेकर आना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।