बुआ के घर जा रही किशोरी लापता, मुकदमा
Firozabad News - शिकोहाबाद के एक गांव में एक किशोरी अपनी बुआ के घर जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वह लापता हो गई। परिवार ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया। पुलिस ने युवक और किशोरी की...

शिकोहाबाद के थाना क्षेत्र के गांव में अपने घर से बुआ के घर जा रही एक किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी अपनी बुआ के घर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब किशोरी का काफी देर बाद भी फोन नहीं आया तो परिजनों ने किशोरी की बुआ के घर फोन मिलाया। इस पर परिजनों को किशोरी की चिंता हुई। परिजनों ने किशोरी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। किशोरी की मां ने ग्रामीणों से जब किशोरी के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है। किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी एवं आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।