Teen Girl Goes Missing While Heading to Aunt s House in Shikohabad Family Files Complaint बुआ के घर जा रही किशोरी लापता, मुकदमा , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTeen Girl Goes Missing While Heading to Aunt s House in Shikohabad Family Files Complaint

बुआ के घर जा रही किशोरी लापता, मुकदमा

Firozabad News - शिकोहाबाद के एक गांव में एक किशोरी अपनी बुआ के घर जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वह लापता हो गई। परिवार ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया। पुलिस ने युवक और किशोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 14 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
बुआ के घर जा रही किशोरी लापता, मुकदमा

शिकोहाबाद के थाना क्षेत्र के गांव में अपने घर से बुआ के घर जा रही एक किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी अपनी बुआ के घर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब किशोरी का काफी देर बाद भी फोन नहीं आया तो परिजनों ने किशोरी की बुआ के घर फोन मिलाया। इस पर परिजनों को किशोरी की चिंता हुई। परिजनों ने किशोरी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। किशोरी की मां ने ग्रामीणों से जब किशोरी के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है। किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी एवं आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।