जय भीम के जयकारे से गुंजा सुरसंड क्षेत्र
सुरसंड में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने जय भीम का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला और अंबेडकर टॉवर पर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न सभाओं में...

सुरसंड। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रखंड में मनाया गया। लोगों ने ‘जय भीम का जयकारा लगाते हुये जुलूस निकालकर नगर सहित समूचे प्रखंड में परिभ्रमण किया। नगर पंचायत सुरसंड स्थित मुख्य चौक पर स्थित अंबेडकर टॉवर पर लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने अपने संबोधन में बाबा साहेब को युगपुरुष बताते हुये देश हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों की विस्तार से चर्चा किया। साथ ही उनके द्वारा बताये और दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय पर भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।