मां शीतला का दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़
Kausambi News - सोमवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। भक्तों ने गंगा स्नान कर मां शीतला की पूजा की। नवविवाहित जोड़ों ने आशीर्वाद लिया और बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। क्षेत्र में भीड़...
शक्तिपीठ कड़ा धाम में सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। इससे पहले गंगा स्नान कर जयकारा लगाते हुए मां शीतला दरबार पहुंचे। मां की पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया। मान्यता के अनुसार बच्चों का मुंडन कराया तो नवविवाहित जोड़ों ने परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। धाम में अचानक भक्तों की भीड़ बढ़ने से पुलिस-प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था। भीड़ ज्यादा होने से धाम क्षेत्र में लंबी कतार लग गई थी। 51 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ कड़ा धाम में सोमवार को मुंडन एवं नव विवाहित जोड़ों के दर्शन की विशेष तिथि थी। इसके कारण धाम क्षेत्र में जिले के अलावा भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बनारस, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, कानपुर आदि दर्जनों जिलों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोर में कुबरी, कालेश्वर, हनुमान सहित विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी लगाई। इसके बाद जयकारा लगाते शीतला दरबार पहुंचे। धाम में भक्तों की भारी भीड़ होने के कारण दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारों में खड़े होना पड़ा। दशन की बारी आने पर भक्तों ने मां शीतला को नारियल चुनरी का प्रसाद चढ़ा कर अपने घर परिवार की सुख शांति की कामना की। इस विशेष दर्शन तिथि पर सैकड़ों नव विवाहित जोड़ों ने मां शीतला की पूजा आराधना कर सुखमय जीवन का आशीर्वाद लिया। वहीं मां शीतला की कृपा से संतान सुख पाने वाले भक्तों ने भी मां शीतला का दर्शन पूजन कर उनके चरणों में अपने-अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया एवं मां शीतला के चरणों में माथा टेक कर सुखमय जीवन और दीर्घायु की कामना की। मां शीतला मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित आत्म प्रकाश टिंकू पंडा ने बताया कि मुंडन एवं विशेष दर्शन की तिथि होने के कारण कड़ा धाम में भक्तों की भारी भीड़ रही। उधर, धाम क्षेत्र में भक्तों की भीड़ बढ़ने की जानकारी होते ही एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़, सीओ अवधेश विश्वकर्मा धाम पहुंचे। थानाध्यक्ष कड़ाधाम धीरेंद्र सिंह व भारी पुलिस बल को अलर्ट करते करते हुए भक्तों की सुरक्षा बढ़ा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।